मैनपुरी: मैनपुरी के कुसमरा की लोअर गंगा नहर ढाढस पुल से गुरुवार देर शाम एक शख्स ने छलांग लगा दी थी. कल शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. उसके शव की तलाश होती रही. थाना पुलिस अब एसडीआरएफ के जवानों को बुलाने की तैयारी में है. मगर चर्चा हो रही कि आखिर शख्स ने छलांग लगाने का फैसला लिया क्यों. पुलिस की जांच में बड़ा ही चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि शख्स की दूसरी पत्नी का कहना है कि उसे पहली पत्नी का भूत दिखता है. इसी को लेकर अक्सर कलह होती रहती थी. आइए बताते हैं पूरा मामला…
यह है मामला
थाना किशनी के ग्राम बुढ़ौली का है. यहां का रहने वाला 26 साल का नीतेश गुरुवार दोपहर को दिल्ली से नौकरी कर घर वापस आया था. पत्नी से विवाद होने के बाद गुस्से में नीतेश मोबाइल घर पर ही छोड़कर बाइक से कुसमरा बाजार चला गया था. वहां से देर शाम वह लोअर गंगा नहर ढाढस पुल पर पहुंचा और पटरी पर बाइक खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी थी.
लोगों ने रोकने की कोशिश की
युवक को कूंदता देख लोगों ने आवाज भी दी, लेकिन उसने एक न सुनी. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की. सात ही युवक की तलाश शुरू कराई. शुक्रवार दोपहर बाद तक नीतेश का नहर में कोई सुराग नहीं लगा. फिलहाल तलाश जारी है.
यह चौंकाने वाली बात आई सामने
वहीं इस मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि पता चला है कि नीतेश की पहली पत्नी खत्म हो गई थी. उससे एक बच्चा भी है. दूसरी पत्नी ने उससे कहा था कि घर में सौतन की आत्मा घूमती है. वह इस घर में नहीं रह सकती. नया घर दिलवा दो. इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई. गुस्से में घर से निकले नीतेश ने गंगा नहर में छलांग लगा दी.